Storage Device एक हार्डवेयर डिवाइस है, जिसको External Memory कहते हैं । जब हम मेमोरी की बात करते है तो, ये एक कंप्यूटर हार्डवेयर डिवाइस है जो, कम्प्यूटर के डाटा , किसी भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, ऑडियो, वीडियो या किसी भी इनफॉर्मेशन को स्टोर करके रखता है।

Table of Contents
कंप्यूटर मेमोरी होते है दो प्रकार के ?
- Primery Memory ( Internal Memory )
- Secondary Memory ( External Memory या Storage Device )
CPU , Internal Memory को डायरेक्ट एक्सेस्ड करता है ।
लेकिन External Memory या Storage Device , बैक अप मेमोरी होती है , जो डाटा को इसमें लंबे समय तक स्टोर करके रखा जाता है ।
Storage Device के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स
Storage Device जो होता है , ये प्राइमरी मेमोरी के तुलना में थोड़ा स्लो चलता है ।
और Storage Device में डाटा को लंबे समय तक स्टोर करके रखने के साथ साथ उसकी बैक अप कॉपी बनाकर रख सकते है ।
Storage Device में डाटा को एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में भी ट्रांसफर कर सकते है ।
Storage Device कितने प्रकार के होते है ?
Storage Device होते है 5 प्रकार के
- Magnetic Storage Device
- Optical Storage Device
- Flash Memory Storage Device
- Cloud Storage Device
- Paper Storage Device
Magnetic Storage Device क्या होता है ?
Magnetic Storage Device को आज के समय में ज्यादा से ज्यादा उपयोग किया जाता है । इसके अलावा इस storage device में बड़ी बड़ी डाटा को स्टोर करके रखा जा सकता है ।
कंप्यूटर के साथ जब इस storage device को जोड़ा जाता है , तब ही Magnetic polarities की मदत से binary language को पढ़ने के साथ साथ इनफॉर्मेशन को स्टोर करता है ।
Magnetic Storage Device के उदाहरण
Floppy Disk
ये एक रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइस होता है , जिसको आसानी से निकाला जाता है या लगाया जाता है । इसका आकार एक स्क्वायर के तरह होता है और इसमें मैग्नेटिक एलिमेंट्स होते है ।
Flopyy Disk को जब डिस्क रीडर में रखा जाता है , तब ये घूमता है और डाटा को स्टोर करता है ।
इसे अब इस्तेमाल नही किया जा रहा है , अभी इसकी जगह CDs , DVDs और USB drives का इस्तेमाल किया जा रहा है ।
Hard Drive
Hard Drive एक ऐसे स्टोरेज डिवाइस होता है , जिसको डिवाइस को मदरबोर्ड के डिस्क कंट्रोलर के साथ जोड़ा जाता है । इसका इस्तेमाल किसी भी नए एप्लीकेशन या प्रोग्राम को डिवाइस में इंस्टॉल करने के लिए उपयोग किया जाता है , क्यू की ये एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्टोरेज डिवाइस है ।
Hard Drive में चाहे जितना भी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम या विडियोज , इमेजेस चाहे जो कोई हो , काफी ज्यादा डाटा को इसमें स्टोर करके रखा जा सकता है ।
Zip Disk
Zip Disk को शुरू किया गया था Iomega द्वारा, ये एक रिमूवेबल स्टोरेज डिवाइस है । ये अभी 700 MB का डाटा स्टोर कर पाता है , पहले इसके शुरुआती दौर पर ये 100 MB का डाटा स्टोर कर पाता था ।
Magnetic Strip
जिसमें डिजिटल डाटा महजूद होते है , ये मैगनेटिक स्ट्रिप उन डिवाइस के साथ जुड़े हुए होते है। जिसका example है , ATM debit card । इसके पीछे जो स्ट्रिप लगी होती है , उसमे ही डिजिटल डाटा स्टोर रेहेता है ।
Optical Storage Device क्या होता है ?
Optical Storage Device जो होता है , वो डाटा डाटा के डिटेक्ट और स्टोर करने के लिए lasers और lights का इस्तेमाल करता है । ये USB drives के तूलने में ज्यादा समय होते है और उनके मुकाबिलो में ज्यादा डाटा को स्टोर करने की क्षमता भी रखती है ।
Optical Storage Device के उदाहरण
CD – ROM
इसका फुलफॉर्म होता है Compact Disc . ये एक External Device है जो , डाटा को read or store करके रख पाता है audio या software data के रूप में । ये CD – ROM करीब 700 MB तक का डाटा स्टोर करके रख पाता है ।
Blu – Ray – Disc
ये होता है एक digital optical disk storage format । इसे डिजाइन किया गया था supersede के लिए । इसमें कोई घोंटो की
High definition वाला वीडियो को स्टोर करने की क्षमता है । ये Blu – Ray नाम से भी जाना जाता है ।
DVD
ये एक अलग प्रकार की Optical Storage Device होती है । इसका फुलफॉर्म है Versatile Disc । इसको आप बहत प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हो । जैसे की Rewritable , Readable , Recordable ऐसे ही बहत प्रकार से ।
CD – R
ये डाटा को रिकॉर्ड या स्टोर करने के लिए Photosensitive organic day का इस्तेमाल करती है । इसको सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को स्टोर करने के लिए low cost – replacement मान सकते है ।
DVD – R , DVD + R , DVD – RW , DVD + RW Disc
DVD – R , DVD + R और DVD – RW , DVD + RW में इतना अंतर है की DVD – R और DVD +R में केबल एक बार लिखा जाता है , क्यू की ये Recordable disc होते है । और DVD – RW , DVD + RW ये Rewriteable Disc होते है , इसमें ज्यादा बार लिखा जा सकता है ।
Flsah Memory Storage Device क्या होते हैं ?
USB Drive
USB Drive को pen drive कहा जाता है । ये आकार में तो बहत छोटे होते है , लेकिन काफी बड़े मात्रा में डाटा को स्टोर करने की काबिलियत रखते है ।
इनमें integrated circuit होती है , जिसको allow karte ही डाटा स्टोर और रिप्लेस होता है ।
Memory Card
खास कर इनकी आकार बहुत ही छोटे होते है ।इनको इसका उपयोग अफसर मोबाइल फोन , डिजिटल कैमरा में होता है ।
Memory Card का इस्तेमाल हमेशा इमेज , ऑडियो , वीडियो या किसी भी डाटा को स्टोर करने के लिए ही किया जाता है ।
SD Card
SD Card का फुलफॉर्न है Secure Digital Card । डाटा स्टोर करने के लिए इसका इस्तेमाल अलग अलग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में होता है ।
SD Card को insert करने के लिए कंप्यूटर में भी अलग सी slot महजुद होता है । SD Card को USD रीडर की महजूद में कम्प्यूटर के साथ जोड़ कर इस्तेमाल किया जाता है ।
SSD
इसका फुलफॉर्म है Solid State Drive । ये डाटा को सेव करने के लिए intergrated circuit assemblies का इस्तमाल किया जाता है ।
Online Or Cloud Storage Device क्या है ?
आज की जेनरेशन में लोगो को घर बैठ कर ही सब कुछ चाहिए होता है । इसीलिए अभी Cloud Storage Device की चाहत आज की जेनरेशन में काफ़ी ज्यादा है ।
Cloud Storage Device के कुछ उदाहरण
Cloud Storage
इसमें डाटा को रिमोटली मैनेज किया जाता है । और इसे एक नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध किया जाता है , लेकिन इसका बेसिक फीचर को तो आप मुक्त में इस्तेमाल कर सकते हो । अगर आपका खपत की सीमा बढ़ जाती है तो , आपको पैसो का भी भुक्तान करना पड़ सकता है ।
Network Media
इसमें ऑडियो , वीडियो , इमेज या टैक्स्ट को कम्प्यूटर नेटवर्क में इस्तेमाल किया जाता है । और लोगो के समूह कुछ कंटेंट को ऑनलाइन बताते है और दूसरे में शेयर करते रहते है ।
Paper Storage Device क्या है ?
इनफॉर्मेशन को सेव करने के लिए पहले जमाने में Paper Storage Device का इस्तेमाल किया जाता था ।
Paper Storage Device के कुछ उदाहरण
OMR
इसका फुलफॉर्म होता है Optical Mark Recognation । इसमें इंसानों के द्वारा किया गया Marked Data को कैप्चर किया जाता है । इसका उदाहरण है Surveys और tests ।
Punch Card
Punch Card एक सक्त पेपर का हिस्सा है , जिसका इस्तेमाल डिजिटल इनफॉर्मेशन को स्टोर करने के लिए होता है , जो की perforated holes से है ।
Conclusion
इसमें हम Storage Device के पूरे जानकारी दी गई है । जो की Storage Device के बारे में आपको सब कुछ जानकारी मिलेगा इसके साथ ही आपको जीतने भी कम्प्यूटर के सभी प्रकार के मेमोरी के बारे में पता चलेगा ।
Where there is a will, there is a way.