Keyboard एक Input Device है जो , और typewriter के जैसा है। किसी भी कम्प्यूटर या अन्य डिवाइस पर डाटा ( Text or Number ) एंटर करने के लिए उपायोग किया जाता है। इसमें बहत सारे buttons एक फ्लैट बोर्ड के उपर रहता है , जिसको keys कहते है।
Keyboard का अविष्कार Christopher Lathom Sholes ने किया था , जिसको Father Of The Typewriter भी कहते है। जो QWERTY keyboard के जनम नाम से भी जाने जाते है।

Keyboard कितने प्रकार के होते है ?
Keyboard के Layout keyboard होते है 3 प्रकार के QWERTY, AZERTY, और DORAK ।
लेकिन इस 3 प्रकार के keyboard में बहत सारे बदलाव हुए है ।
चलो नीचे उस keyboard के बारे में जानते है ।
Mechanical Keyboard
ये keyboard , आज के keyboard में सबसे सामान्य प्रकार के keyboard है । ये keyboard में स्प्रिंग कुंजी स्विच है ।
Flexiable Keyboard
Flexible Keyboard एक नरम पदार्थों से बने है । ये keyboard को छोटे आकार में मोड़ने में मदत करते है । Flexible Keyboard की मांग अभी बहत है , क्यू की ये कंप्यूटर या टैबलेट उपकर्ता द्वारा बहत मांग की जाती है ।
Multimedia keyboard
Multimedia keyboard जो होता है , अगर कोई व्यक्ति अपने होम थिएटर के समग्र अनुभव को बढ़ाना चाहता है , तो उसके लिए Multimedia keyboard बहत ही अच्छा है ।
Projection keyboard
Projection keyboard , virtual keyboard का एक रूप है । इसको लगभग कही भी प्रोयोग करने के योग्य है । इसमें लेजर का इस्तेमाल किया जाता है , क्यू की Projection keyboard किसी भी फ्लैट हार्ड सतह पर keyboard की छवि प्रदर्शित करता है ।
Virtual keyboard
Virtual keyboard जो है , ये एक सॉफ्टवेयर संचालित keyboard है । जिस तरह आप अपने keyboard का इस्तेमाल करके कंप्यूटर पर कुछ लिखते है , ठीक उसी प्रकार आप virtual keyboard से भी लिख सकते है ।
ये एक सॉफ्टवेयर है , इसको आप कम्प्यूटर या अन्य उपकरण से कनेक्ट कर सकते है ।
Handheld Keyboard
अगर आप एक गेमर है तो आपके लिए Handheld Keyboard बहत ही अच्छा है , क्यू की ये keyboard का उपयोग करने वक्त एक हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये keyboard पेथेवर गेमर्स द्वारा अपनाना गया है ।
Vertical Keyboard
Vertical Keyboard जो है , ये 3D कांसेप्ट पर आधारित है । ये एक अलग प्रकार के keyboard है , जो मॉडल उपयोगकर्ताओं के लिए अच्छा है , क्यू की इसको हाथों पर तनाव को दूर करने के लिए डिजाइन किया गया है ।
Wireless keyboard
आज के जेनरेशन में सभी तकनीक वायरलेस हो गया है । ऐसे में कंप्यूटर के Keyboard भी Wireless हो गेया है। ये Wireless keyboard को वायर से नही , बल्कि 3 चीजों से कनेक्ट की जाती है । एक है Enfared , और है 2.4 GHz WiFi और Blutooth ।
Gaming Keyboard
देखा जाए तो आज के दौर पर सिर्फ गेम खेलने के लिए कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है । इसीलिए कंप्यूटर उद्योग अपने पुरा फंड इस बाजार के लिए समर्पित करते है ।
गेम खेलने के लिए सिर्फ गेमिंग keyboard नही , बल्कि आप कम्प्यूटर साथ आ रहे keyboard भी इस्तेमाल कर सकते हो । अगर आप गेम खेलने का पूरा लूक उठाना चाहते हो तो , आपके लिए ये गेमिंग keyboard के सिस्टम बेस्ट है । जिसमे आप गेम के पूरा लूक उठा सकते हो ।
Ergonomic Keyboard
जो कम्प्यूटर उपयोगकर्ता अपने keyboard चलाने में कंफर्टेबल फील नहीं करते है । उनके हाथ को आराम देने के लिए Ergonomic keyboard को डिजाइन किया गया है ।
Membrane Keyboard
ये keyboard , Mechanical keyboard से विपरीत है । घर या ऑफिस में इस keyboard का बहत इस्तेमाल होता है । अन्य keyboard के तुलना में Membrane keyboard से उच्च गति से टाइपिंग होती है। ये प्लास्टिक से बनी है , जो Mechanical keyboard से हल्का होता है।