CPU , या Central Processing Unit जिसको एक प्रोसेसर के रूप में ही जाना जाता है । CPU को कंप्यूटर का मैन पार्ट बोलते है या कंप्यूटर के ब्रेन भी बोला जाता है । ये यूजर्स के द्वारा दिए गए डाटा को प्रोसेस करता है ।
हम जो भी कीबोर्ड के ऊपर टाइप करते है , वो सीधा सलख CPU के पास चला जाता है , और CPU उस डाटा को प्रोसेस करके मॉनिटर के उपर दिखाता है ।
इसका मतलब ये हुआ की CPU जो है वो एक प्रोसेसर है जो प्रोसेसिंग का काम करता है । CPU सिर्फ कंप्यूटर के प्रोग्राम के अनुसार ही कमांड निष्पादित करता है ।

Table of Contents
CPU के Fullform किया है ?
CPU को माइक्रोप्रोसेसर भी कहा जाता है । CPU का Fullform होता है , Central Processing Unit । इसको Central Processing Unit इसीलिए कहा जाता है की , ये पूरी कंप्यूटर को अपने कंट्रोल में रखता है । जो भी कंप्यूटर में होता है इनपुट , आउटपुट या प्रोसेसिंग सारा का सारा काम CPU के कंट्रोल में ही होता है ।
CPU कैसे काम करता है ?
हम कीबोर्ड पर जो भी डाटा टाइप करते है , CPU उस डाटा या निर्देश को पढ़ता है या रीड करता है ।
उस डाटा को रीड या पढ़ने के बाद CPU इसे प्रोसेस करता है ।
इस डाटा या निर्देश मेमोरी यूनिट में संग्रहित होता है ।
CPU प्रोसेसिंग के दौरान Intermediate result को भी संग्रहित करने के लिए मेमोरी को निर्देशित करता है ।
CPU पूरी कंप्यूटर को अपने ही कंट्रोल में रखता है ।
ये कंप्यूटर में जो भी काम होता है , आउटपुट , इनपुट या प्रोसेसिंग सारे कामों को CPU ही अपने कंट्रोल में रखता है ।
CPU के सारे विशेषताएं ?
CPU को कंप्यूटर के ब्रेन कहा जाता है , जो पूरी कंप्यूटर को अपने कंट्रोल में रखता है ।
CPU को माइक्रोप्रोसर भी कहा जाता है ।
CPU एक इलेक्ट्रानिक माइक्रोचिप है ।
CPU कंप्यूटर के आउटपुट , इनपुट या स्टोरेज डिवाइस इस सारे को अपने कंट्रोल में रखता है । इसीलिए CPU को एक प्रोसेसर के रूप में जाना जाता है ।
CPU के भाग ( Part )
CPU मुख्यत 3 भाग में निर्धारित है
- ALU
- MU
- CU
ALU ( Arithmetic and Logic Unit )
ALU एक इलेक्ट्रानिक सर्किट है । ये पार्ट या ये भाग कंप्यूटर के निर्देश पर mathematical calculation और लॉजिक या तर्क को संचालन करता है ।
इसमें Mathematical calculation , जो की addition , subtraction, multiplication एसे सारे काम होता है ।
MU ( Memory Unit )
MU का उपयोग कंप्यूटर मेमोरी में स्टोर डाटा फाइल्स को नापने या describe करने के लिए किया जाता है ।
MU या Memory Unit CPU का ये भाग होता है , जहां डाटा को स्टोर करके रखा जाता है । और जरूरत पड़ने पर डाटा को CPU को उपलब्ध कराया जाता है ।
CU ( Control Unit )
CU जो है कंप्यूटर सिस्टम की जितनी भी External Device है , वो सारे को अपने कंट्रोल में रखता है ।
जैसे की कीबोर्ड , माउस , मॉनिटर , प्रिंटर , और स्पीकर एसे External Device को कंट्रोल करने का विभाग जो है , वो CU या Control Unit है ।
CPU कितने प्रकार की होते है ?
CPU जो होते हैं , वो 6 प्रकार की होते है ।
- Single Core CPU
जिस CPU में सिर्फ एक ही प्रोसेसर लगा होता रहता है , उसे Single Core CPU कहते है । - Dual Core CPU
जिस CPU में डबल प्रोसेसर यानी की दो प्रोसेसर लगे होते रहते है , उसे Dual Core CPU कहते है । - Quard Core CPU
जिस CPU में दो के बदले में चार प्रोसेसर लगे होते रहते है , उसे Quard Core CPU कहते है । - Hexa Core CPU
जिस CPU में दो या चार के बदले में 6 प्रोसेसर लगे होते रहते है , उसे Hexa Core CPU कहते है । - Octa Core CPU
जिस CPU में 8 प्रोसेसर लगे होते रहते है , उसी 8 प्रकार के प्रोसेसर लगने वाले CPU को Octa Core CPU कहते है । - Deca Core CPU
जिस CPU में 8 की बदले 10 प्रोसेसर लगे होते रहते है , उसे Deca Core CPU कहते है ।